मूल ध्वज स्थापना दिवस पर 1000 हजार दुर्गा पाठ कृम संपन्न -दमोह : NN81

Notification

×

Iklan

मूल ध्वज स्थापना दिवस पर 1000 हजार दुर्गा पाठ कृम संपन्न -दमोह : NN81

24/01/2025 | जनवरी 24, 2025 Last Updated 2025-01-24T08:29:37Z
    Share on

संवाददाता-  दीपेंद्र पटैल ,दमोह (MP)



मूल ध्वज स्थापना दिवस पर 1000 हजार दुर्गा पाठ कृम संपन्न:

दमोह जिले के सातों ब्लाक में आज 22-23 जनवरी को श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्यो ने घर घर जाकर निशुल्क भाव से 24 घंटे 5 घंटे एवं 1 घंटे की दिव्यता की आरती कृम समाज के बीच संपन्न किए बता दें 22 जनवरी अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान प्राणप्रतिष्ठा समारोह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एवं 23 1997 में श्री पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में मूल ध्वज मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले में एक हजार से अधिक स्थानों पर जनकल्याणकारी कृमो का आयोजन किया गया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा हर मंच से संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया एवं संगठन से जुड़ने की अपील की साथ ही प्रभु श्री राम भगवान ने जो किया उनके विचारों पर चलने की बात कही साथ ही संगठन सदस्यों ने कहीं समाज सेवा में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क रक्तदान किया तो भोजन वितरण किया साथ ही ठंड वाले वस्त्र भी बांटे गौ माता की भी सेवा कार्य करने में संगठन में महत्वपूर्ण योगदान दिया