साहिबगंज
जिला ब्योरो अकाश कुमार भगत
====================
सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह– 2025 का आयोजन किया गया है।
साहिबगंज जिले के प्रमुख स्थानों पर सभी दो पहिए वाहन, तीन पहिए वाहन टोटो ऑटो इत्यादि सभी वाहनों में (रिफ्लेक्टिव टेप) पारावर्तक पट्टी लगाया गया जिसका उद्देश्य रात्रि के समय यातायात कर रहे हैं वहां जो कोरे अंधेरे अथवा धुंध में दिखाई ना पढ़ने की स्थिति में यह (रिफ्लेक्टिव टेप) पारावर्तक पट्टी की मदद से वाहन नजर में रहते हैं एवं वाहन का पहचान हो पता है जिससे सड़क पर दुर्घटनाएं जो अंधेरे,कोहरे अथवा धुंध के वजह से होती है उसे रोका जा सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जनवरी माह 1 से 31 तारीख के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने बताया कि (रिफ्लेक्टिव टेप) पारावर्तक पट्टी लगाकर वाहन चलाने से रात्रि या अंधेरे, कोहरा, या धुंध के समय वाहन को स्पष्ट रूप से पहचाना जाता है जिससे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाया जाता हैं। साथ ही सभी वाहन चालकों से निवेदन किया गया कि हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बने।
मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, कार्यालय लिपिक अभिषेक कुमार, सड़क सुरक्षा योद्धा समाज सेवी ओम प्रकाश पंडित, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी मौजूद रहे।