अंबेडकर नगर: जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने आज वह करके दिखाया कि सबकी आंखें फटी की फटी रह गई जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने इतना सफल ऑपरेशन किया जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। शुक्रवार को एक मरीज के पेट में दर्द होने पर उसके परिजन द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया और परिवार वालों ने बताया कि वह कुछ खा लिया है तो डॉक्टर ने उसका एक्सरे और फिर सीटी स्कैन कराया और रिपोर्ट डॉक्टर विपिन वर्मा को दिखाया, डॉक्टर रिपोर्ट देखते ही चकित रह गए। जिसमें उसके पेट में रिंच और नट बोल्ट जैसा कुछ दिखा इसके बाद डॉक्टर ने परिजनों को बताया तो परिजन रोने लगे फिर डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू की उस मरीज का जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया गया जिसमें उसके पेट से 6-7 रिंच और 4 नट बोल्ट निकाला गया,ऑपरेशन करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया मरीज की हालत अब ठीक है मरीज के पेट से सभी भ रिंच और नट बोल्ट निकल दिए गए हैं ।अब मरिज खतरे से बाहर है । मरीज के पिता ने बताया कि कोलकाता गया था वहां से लौटा तो उसकी तबीयत खराब हो गई पहले कई जगह प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि पेट में लोहे की वस्तु जैसा कुछ लग रहा है तो हमें विश्वास नहीं हो रहा था इसके बाद दूसरे डॉक्टरों ने बताया कि इसे लखनऊ ले जाइए, लेकिन हम लखनऊ ना ले जाकर बेटे को जिला अस्पताल लेकर आये और टेस्ट के बाद ऑपरेशन किया गया। ऐसे डॉक्टर यदि जिला अस्पताल में हैं तो इससे बड़ी गौरव की बात और क्या होगी जिला अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने आज वह करके दिखाया जो आज तक किसी ने नहीं किया होगा और उन्होंने जिले का मान और सम्मान बढ़ा दिया है।
› उत्तरप्रदेश
› भारत
› ambedakarnagar
› Bharat
› Uttar Pradesh
पेट से 6-7 रिंच और 4 नट बोल्ट निकाला गया ,डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया मरीज की हालत अब ठीक है - अंबेडकर नगर: NN81