कलेक्टर ने दिव्यांग बेटी के साथ मनाया अपना जन्मदिन
--
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को दिव्यांग पुनर्वास केंद्र तुलसी सरोवर पार्क के पास अशोकनगर पहुंचकर दिव्यांग बेटी रावी रघुवंशी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। साथ ही उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान अधिकारी, कर्मचारी एवं समाजसेवियों द्वारा 21 पौधे लगवाए गए। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री राजेंद्र प्रजापति, श्री विवेक श्रीवास्तव, डीडीआरसी प्रशासनिक अधिकारी श्री रविकांत जैन, समग्र विकास अधिकारी श्री अतुल शर्मा, नमिता पांडे, डॉ हरीश भार्गव, समाजसेवी विकास रघुवंशी, गुरुदयाल शर्मा ईसागढ़ उपस्थित रहे।