संवादाता मोहम्मद आलम खान ,आगर मालवा
रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर उत्साह
नगर में निकाली सायंफेर भजन संगीत से राममयी हुआ माहौल
सुसनेर: 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मन्दिर में विराजमान रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर राम भक्तो विशेष उत्साह है। और इस दिन को खास बनाने में जुटे है। मंगलवार को श्रीराम मंदिर से सामूहिक सायं फेरी निकाली तो भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। फेरी में पुरुष महिला व नन्हे, बच्चे झांझ-मंजीरे लेकर राम भजन गाते गुजरे। फेरी श्री राम मंदिर से शुरू हुई जो हाथी दरवाजा, सब्जी मंडी, मैना रोड, इतवारिया बाजार, सराफा बाजार, शुक्रवारिया बाजार, पालिका बाजार, पुराना बस स्टैंड, पांच पुलिया, साईं चौराहा, डाक बंगला होते हुई श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुँची यहां पर महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान फेरी का विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं एवं राम भक्तों ने स्वागत किया। सायं फेरी के माध्यम से लोगों को इस वर्षगांठ महोत्सव का निमंत्रण देने के साथ आयोजन को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया गया।