धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस - NN81

Notification

×

Iklan

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस - NN81

13/01/2025 | जनवरी 13, 2025 Last Updated 2025-01-13T10:53:12Z
    Share on

 धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस 


पथरिया - गवर्नमेंट सी. एम. राइस मॉडल स्कूल में युवा दिवस के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार,,,,,,,,,,,,


पथरिया दमोह से मुकेश कुमार दुबे की रिपोर्ट 


सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय के प्राचार्य केदारनाथ विदोल्या ने गवर्नमेंट प्रोटोकॉल अनुसार कार्यक्रम को संपन्न करने की अनुमति प्रदान की


सूर्य-नमस्कार, प्राणायाम, आसन, व्यायाम आदि सभी योग अभ्यास पतंजलि के योग शिक्षकों सुदेश चौरसिया नरेश राठौर विजय तिवारी द्वारा संपन्न कराए गए।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन रमाशंकर पौराणिक योग शिक्षक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ अनिल पटेल रामेंद्र सुमन, रमाशंकर, श्रैयांश जैन, पवन पटेल, जनक सिंह, जन प्रतिनिधि हरप्रसाद अहिरवार कुंजी लाल पाली अमित श्रीवास्तव लोकेंद्र राजपूत हीरालाल बंसल , दीपक गौतम, विवेक खरे, रामविशाल, भगवत विश्वकर्मा, राजकिशोर अहिरवार उदित राठौर, संकेत जैन, अर्चना यादव, निष्ठा जैन, कीर्ति आशोले, पूजा राजपूत, देवेंद्र पटेल, हरिशंकर, दीपक भारती, सुनील पटेल धर्मेंद्र पटेल सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।