मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई - कवर्धा :NN81

Notification

×

Iklan

मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई - कवर्धा :NN81

23/01/2025 | जनवरी 23, 2025 Last Updated 2025-01-23T04:44:15Z
    Share on

 संवाददाता - उमेश कुमार ,कबीरधाम ( छत्तीसगढ़


कवर्धा :- पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, तथा एसडीओपी कवर्धा श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में, दिनांक 20.01.2025 को कवर्धा थाना पुलिस की बाइक गश्त के दौरान मुकेश चंद्रवंशी पिता संतोष चंद्रवंशी को बुलेट में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए पकड़ा गया। यह न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन था, बल्कि ध्वनि प्रदूषण अधिनियम का भी उल्लंघन था।  

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुलेट वाहन को जप्त कर प्रकरण को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया। आज दिनांक 22.01.2025 को माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी पर ₹13,000 का जुर्माना लगाया।  

"मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस की सख्त चेतावनी" 

मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग सार्वजनिक शांति में बाधा उत्पन्न करता है और कानूनी अपराध है। पुलिस ऐसे सभी मामलों पर कड़ी नजर बनाए हुए है और भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।  

"कबीरधाम पुलिस की अपील"

- मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग पूरी तरह से बंद करें।  

- यातायात नियमों और कानूनी प्रावधानों का पालन करें।  

- जिले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।  

इस कार्रवाई में  थाना कोतवाली स्टाफ और डीआरजी की टीम ने तत्परता और सतर्कता के साथ कार्य किया।  

जिला पुलिस मॉडिफाइड साइलेंसर और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी, नियमों का पालन करें और दूसरों के लिए जिम्मेदार नागरिक ब