NEWS NATION 81
संवाददाता - गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला
स्लग - झोलाछाप डॉक्टरों को स्वास्थ्य विभाग का डर नहीं,धड़ल्ले से कर रहे इलाज: अंजनिया क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित ..
एंकर - जिले के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों पर झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है l यहां आपंजीकृत चिकित्सक भोले भाले मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे और इलाज के बदले में मोटी फीस वसूल रहे हैं l
जानकारी के मुताबिक जिले के बिछिया ब्लाक अंतर्गत अंजनिया और आसपास इलाकों में झोलाछाप डॉक्टर की कमी नहीं है l यहां ये चिकित्सक अपनी क्लिनिको पर मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के तहत बिना डिग्री के ही बुखार, सर्दी,खांसी,के अलावा गंभीर बीमारियों का आसानी से इलाज करते देखे जा रहे हैं l जिसके चलते स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गिने चुने जागरूक मरीज ही उपचार कराने पहुंचते है l वहीं ग्रामीण क्षेत्रो पर अपनी क्लिनिक संचालित कर रहे ये अपंजीकृत चिकित्सक गांव में ऐसे पैर जमाए हुए हैं कि इनके उपचार से मरीज की जान आफत में आ जाती है l और स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती l
*बंगाली डॉक्टर भगंदर का इलाज बिना लेजर सर्जरी से कर रहे*
अंजनिया क्षेत्र में ऐसे बंगाली डॉक्टर है जो भगंदर एनल फिस्टुला का इलाज बिना लेजर सर्जरी के कर रहे हैं बल्कि ऐसे इलाज के लिए मरीजो को प्रॉक्टोलॉजिस्ट सबसे अच्छे डॉक्टर की जरूरत होती हैl लेकिन गांव के भोले भाले मरीज जागरूकता के अभाव में ऐसे डॉक्टरों का सहारा ले रहे हैं l जो कभी भी उनकी जान को खतरे में डाल सकते हैंl खास बात ये है कि यह बंगाली डॉक्टर ऐसे ऑपरेशन कर मरीजों से 15000 से 20000 रुपए वसूल कर रहे और गारंटी की बात क़ह रहे हैंl
*गत माह पहले की गई थी कार्रवाई* .
जिला प्रशासन व स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यहां फर्जी डॉक्टरों की क्लिनिको में बीते कुछ माह पहले जांच की गई थी. जहां डॉक्टर विभाग को पुख्ता डिग्रियां और जानकारी नहीं दिखा पाए थे l जिनके ऊपर विधिसंवत कार्रवाई की गई और कुछ क्लीनिक चिकित्सक टीम के जाने के पहले ही अपनी दुकानों में ताला लगाकर भाग खडे हुए थे l लेकिन ठीक 1 महीने के बाद अब पहले की तरह ये झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लिनिको में मरीजो का इलाज करते देखे जा रहे l जिससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैंl