महाकुंभ में स्नान कर पुण्य अर्जित करें- प्रमोद गर्ग (समाजसेवी)
प्रयाग राज कुंभ में आयोजित 23 जनवरी को आयोजित होने वाली धर्म संसद कृष्ण जन्मभूमि मुक्तिके लिए अहम =दिनेश शर्मा फलहारी
प्रयाग राज महाकुंभ को लेकर चलाये जा रहे जन जागरण अभियान के तहत
आज मथुरा के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद गर्ग कसेरे ने कहा कि महाकुंभ में प्रत्येक सनातनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुन्य लाभ प्राप्त करें
इसके लिए मथुरा से निशुल्क प्रत्येक दिन बस सेवा प्रारंभ की गई है आप उसका लाभ ले
हिंदूवादी दिनेश शर्मा फलहारी ने कहा की प्रमोद गर्ग जी द्वारा सेवा के अनेक प्रकल्प बृजवासी जनता के लिए प्रदान किए गए हैं।
इसी श्रृंखला में कुंभ के लिए निशुल्क बस सेवा प्रारंभ करना एक पुण्य कार्य है।
23 जनवरी की धर्म संसद मैं प्रख्यात धर्माचार्य , संत भाग लेंगे तथा राष्ट्रीय राजनीति में दखल रखने वाले हिंदुत्व की विचार धारा के नेताओं का आगमन होगा।
दिव्य शक्ति अखाड़ा के महामंत्री राजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, ने संयुक्त संबोधन में सनातन एकता पर बल देते हुए कहा कि धर्म योद्धा दिनेश शर्मा, सनातनी हिंदुओं की लड़ाई शीर्ष पटल पर लड़ रहे हैं।
प्रत्येक सनातनी का कर्तव्य बनता है, इस धर्म युद्ध में उनका साथ दें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
रणवीर सिंह बघेल, राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, रामदेव यादव, आदि उपस्थित थे