ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग समाचार
नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025
नगरपालिकाओं तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने जागव-वोटर जाबो कार्यक्रम का संचालन
-ग्रामीणों व स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला, रंगोली व रैली विभिन्न माध्यमों से दिया गया मतदान का संदेश
दुर्ग, 23 जनवरी 2025/ नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने एवं लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता बनाने के उद्देश्य से जाबो कार्यकम के तहत जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों, स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत "मेरा वोट-मेरा अधिकार" के नारे के साथ रैली निकालकर, रंगोली बनाकर, मानव श्रृंखला बनाकर इत्यादि विभिन्न गतिविधियों के जरिए नागरिकों को मतदान का महत्व बताकर मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शत्-प्रतिशत् मतदान की शपथ भी दिलायी गयी।