जिला संवाददाता राघवेंद्र औदिच्य कैमरामैन सौरभ जैन:
जमीनी विवाद में चली गोली,घायल युवक को जिला अस्पताल किया रेफर - गंजबासौदा:
नवीन मंडी के समीप करीब शाम 6:45 बजे गंजबासौदा वार्ड 23 निवासी सोनू कुशवाह उम्र करीब 31 को जमीनी विवाद के चलते दो युवकों ने पहले मारपीट की फिर उसे गोली मार दी जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना में घायल युवक में उपचार के लिए राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूत्रों की मानें तो युवक की जांघ में गोली लगी है। पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाते समय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में शहर थाना पुलिस के साथ क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा भी उपस्थित थे जिन्होंने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि जमीनी विवाद के चलते घटना घटित हुई है। हम शीघ्र ही घटना को घटित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।
दोस्त की तलाश में युवक को मारी गोली–एसडीओपी मिश्रा
एसडीओपी पुलिस मनोज मिश्रा ने बताया कि पूरा मामला यह है कि सोनू कुशवाह किसी काम के चलते नवीन मंडी के समीप गया था वहां दो युवक गजेन्द्र व शिवेंद्र ने सोनू कुशवाह को पकड़ कर मारपीट कर दी और उससे उसके दोस्त जशवंत ठाकुर के बारे में पूछा कि वह कहां है जब सोनू ने बताया कि उसे जानकारी नहीं है तब श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों युवकों ने सोनू के साथ मारपीट की बाद उसे गोली मार दी एसडीओपी ने बताया कि घायल को उसके पैर में गोली लगी है। जिसे विदिशा रेफर किया जा रहा है।