सैकड़ों दीपों से जगमगाया गायत्री शक्तिपीठ*, ,,,*मंदिर में भव्य रुप से मनाया गया रामोत्सव पर्व - NN81

Notification

×

Iklan

सैकड़ों दीपों से जगमगाया गायत्री शक्तिपीठ*, ,,,*मंदिर में भव्य रुप से मनाया गया रामोत्सव पर्व - NN81

13/01/2025 | जनवरी 13, 2025 Last Updated 2025-01-13T11:22:30Z
    Share on



 *श्री राम दीप ज्योति की चहुंओर बिखरी मनोहारी छटा* 


राजनांदगांव / गायत्री शझक्तिपीठ में गायत्री परिवार माहेश्वरी महिला मंडल‌ की महिलाओं ने वेदमाता गायत्री व भगवान श्री राम जी की सैकड़ों दीपों के साथ पूजा- अर्चना कर श्री राम लला प्राण -प्रतिष्ठा महोत्सव वर्षगांठ पर्व धूमधाम के साथ से मनाया । इस दौरान शक्तिपीठ के‌ ट्रस्टी बृजकिशोर सुरजन सहित अन्य‌ गायत्री परिजन एवं माहेश्वरी मंडल‌ की महिलाओं द्वारा दीपों से सजाएं गए जय श्री राम, शुभ लाभ व ओंकार आकृति से अंकित दीप ज्योति के आलोक ‌से पूरा वातावरण ज्योतिर्मय व आलोकमय बना रहा और मंदिर के आसपास देर तक दीप ज्योति की मनोहारी छटा बिखरी रही। 


*जय- जय श्री राम के लगे नारे* 

इस दौरान श्री राम भक्तों व वेदमाता गायत्री के परिजनों की खासी भीड़ उपस्थित रहीं जिनके द्वारा जय- जय श्री राम के नारे गुंजायमान किए गए और धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो सहित जान से प्यारा देश हमारा, देश की रक्षा कौन करेगा,, हम करेंगे,, हम करेंगे के गगन भेदी उद्घोष लगाते हुए माहौल को गुंजायमान किया और वातावरण को सत्य सनातन धर्ममय बनाया गया।