रिपोर्ट,अमन इंकलाबी, भोपाल
रंगरेज (नीलगर)पंचायत की शादी सम्मेलन के विषय में हुई अहम मीटिंग,कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए:
भोपाल, शहर भोपाल में नीलगढ़ रंगरेज पंचायत की शादी सम्मेलन को लेकर शराफत भाई अफगानी के घर मीटिंग रखी गई, मीटिंग के अमीर अरमान हुसैन को बनाया गया। जिसमें शहजाद गौरी द्वारा पिछले सम्मेलन की सदारत का तजुर्बा मौजूद लोगों के साथ साझा किया। जिसमें सभी ने उनकी बात पर सहमति जताई जिसमें रंगरेज बिरादरी के लोग मौजूद हुए एवं शादी सम्मेलन पर चर्चा कर विशेष फैसले लिए, नवंबर माह 2025 मैं शादी सम्मेलन होना तय हुआ।
जिसमें भोपाल नरसिंहगढ़ ब्यावरा अगर रंगरेज बिरादरी के लोग मौजूद रहे जिसमें अरमान हुसैन, शराफतभाई, हाजी जुबेर साहब, अब्दुल हमीद भाई अगर वाले, मोहम्मद रईस ओसनी, रईस उर्फ कालूभाई,
शारिक भाई ब्यावरा वाले
, अनवर भाई, नज्जू भाई, जाकिर भाई, लियाकत भाई, शाहिद भाई, अबरार हुसैन, शरीफ भाई, मुफ्ती अब्दुल हाई सा, शहजाद गोरी नरसिंहगढ़ वाले शामिल हुए।