संवाददाता - दिलीप सिंह हौज
औरैया - स्कूलों में फर्राटा भर रही ओमनी कार बिना मान्यता के कस्बा में संचालित हो रहे इंग्लिश मीडियम स्कूल:
एम एस वाई पब्लिक स्कूल महेवा रोड पर स्थित स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के पिता का आरोप लेट लपेट बच्चों को छोडा जाता बच्चों को घर कल दिनांक 23 /1/2025 को शाम पांच बजे तक जब स्कूल से बच्चे घर नही पहुंचे तो चिंता करते हुए बच्चो के घर के लोग पहुंचे थे स्कूल
बच्चों के पिता का स्कूल प्रबंधन पर गंबीर आरोप मंहगी फीस और वाहन का किराया उसके बाद भी लापरवाही बच्चों के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
स्कूल प्रबंधक की लापरवाही के चलते रोज स्कूल के बच्चों को टाइम वे टाइम पहुंचाया जाता था स्कूली बच्चों को उनके घर
पीड़ित बच्चों के पिता ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई थाना अछल्दा में न्याय की गुहार
लेकिन शिकायत करने के बाद शिकायत कर्ताओं का किया गया चालान स्कूल प्रबंधन शिकायत कर्ताओं पर पड़ा भारी
पूरा मामला एम aaएस वाई पब्लिक स्कूल महेवा रोड बालिका इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है