शहिद स्थल पर शोक सभा कर पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकार को दी श्रद्धांजली : NN81

Notification

×

Iklan

शहिद स्थल पर शोक सभा कर पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकार को दी श्रद्धांजली : NN81

08/01/2025 | जनवरी 08, 2025 Last Updated 2025-01-08T11:32:54Z
    Share on

 *शहिद स्थल पर शोक सभा कर पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकार को दी श्रद्धांजली*



 संवाददाता* सुनील कुमार पाठक

डाला(सोनभद्र)छत्तीसगढ़ बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या से शोक में डूबे स्थानीय पत्रकारों ने बुधवार को नगर क्षेत्र के शहिद स्थल पर राजवंश चौबे की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर  दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 


शोक सभा में शामिल दर्जनों पत्रकारों ने दिनों दिन पत्रकारिता के क्षेत्र मे बढ़ती असुरक्षा तथा आए दिन घटते अप्रिय घटनाक्रम पर चिंता जाहिर करते हुए, युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकार की नृशंस हत्या पर रोष एवं शोक व्यक्त किया। संचालन जगदीश व गिरीश तिवारी ने किया।इस दौरान राजकिशोर,सैयद आरिफ,नीरज पाठक, अर्जुन सिंह,सोनू पाठक, अभिषेक शर्मा ,शशि चौबे, मंटू शर्मा ,मिथिलेश भारद्वाज ,अजीत सिंह, शोएब खान, संजय केसरी ,अनिल अग्रहरि ,टीएल भास्कर रामप्यारे मौजूद रहे।