Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

थाना दबियापुर अन्तर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ माल (अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपये ) किया बरामद : NN81

 *थाना दबियापुर अन्तर्जनपदीय चोरों को किया  गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया हुआ माल (अनुमानित कीमत लगभग 07 लाख रुपये ) किया बरामद ।*


कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में  दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों- रोहित गिहार उर्फ बुन्देला, बादल गिहार को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु ,एक अदद जँजीर पीली धातु, एक जोडी खडुआ सफेद धातू,एक अँगूठी जनाना पीली धातु,एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु,एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,एक अदद जँजीर पीली धातू,एक अदद गले का हार पीली धातु ,तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद कलाई घडी (SONATA ),आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड) बरामद किया गया   

  मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो बदमाश चोरी के माल के साथ कही जाने फिराक में अजमतपुर रोड पर खडे है  और  किसी का इन्तजार कर रहे है यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते है प्राप्त सूचना के आधार पर दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों अजमतपुर रोड से समय करीब 23:40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-* 

1. रोहित गिहार उर्फ बुन्देला पुत्र अनिल कुमार निवासी तुलसी नगर वार्ड न0 2 थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात उम्र  24 बर्ष

2. बादल गिहार पुत्र स्व0 पप्पू गिहार निवासी गिहार बस्ती थाना दिबियापुर जनपद औरैया उम्र करीब 22 बर्ष

*पूछताछ विवरण-*

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगो के पास एक बडा पेंचकस व एक लोहे की नुकीली राड है जिससे ताला व गेट व अलमारी के गेट के लॉक तोडकर बन्द घरो मे रखे सोने चाँदी के आभूषण व नगदी की चोरी करते है।

*बरामदगी- (कीमत करीब 07 लाख रुपये 

संवाददाता

दिलीप सिंह चौहान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes