नगर पं. रेणुकूट के कूड़े की दुर्गंध से हथवानी के ग्रामीण परेशान ,विरोध प्रदर्शन कर एमआरएफ सेंटर को हटाए जाने की उठाई मांग: NN81

Notification

×

Iklan

नगर पं. रेणुकूट के कूड़े की दुर्गंध से हथवानी के ग्रामीण परेशान ,विरोध प्रदर्शन कर एमआरएफ सेंटर को हटाए जाने की उठाई मांग: NN81

01/01/2025 | जनवरी 01, 2025 Last Updated 2025-01-01T06:04:08Z
    Share on

 *नगर पं. रेणुकूट के कूड़े की दुर्गंध से हथवानी के ग्रामीण परेशान ,विरोध प्रदर्शन कर एमआरएफ सेंटर को हटाए जाने की उठाई मांग* 


*संवाददाता :सुनील कुमार पाठक*




डाला (सोनभद्र)– विकासखंड दुद्धी के ग्राम पंचायत हथवानी में रेणुकूट नगर पंचायत द्वारा रेणुकुट नगर क्षेत्र के कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए बनवाए गए एमआरएफ सेंटर पर लगे कूड़े कचरे के ढेर से उठ रहे दुर्गंध व बीमारियों के फैलने की आशंका से परेशान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। एमआरएफ सेंटर को गांव के आबादी से दूर हटाए जाने की उठी मांग।

 

गौरतलब हो कि विकास खण्ड दुद्धी के ग्राम पंचायत हथवानी में नगर पंचायत रेणुकूट द्वारा अपने नगर क्षेत्र के कूड़ा के निस्तारण के लिए मैटिरियल फैसिलिटी सेंटर (एमआरएफ सेंटर ) का निर्माण तो कर दिया गया वहा पर कूड़े कचरे के ढेर से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण हथवानी गांव व एमआरएफ सेंटर के आसपास निवास कर रहे लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। सांस लेने वह सोने में भी दिक्कत हो रही है । इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं।  समय- समय पर कूड़े का निस्तारण  न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण आज मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया और ग्राम हाथवानी में बने एमआरएफ सेन्टर के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि नगर पंचायत रेणुकूट द्वारा नगर क्षेत्र रेणुकूट से निकल रहे कूड़े कचरे का निस्तारण के लिए बने एमआरएफ सेंटर को गांव के आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। 

विरोध प्रदर्शन में अभिषेक कुमार बैजनाथ नंदलाल लल्लू सिंह राम सुभग रामवृक्ष राजेंद्र प्रसाद सत्यम रूपनारायण प्रेमलाल अजय विश्वकर्मा राम लल्लू घनश्याम सीताराम इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।