संवाददाता -गजेंद्र पटेल ,जिला मंडला
कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत छात्राओं ने समझी प्रवेश की प्रक्रिया :
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा के मार्गदर्शन और राजकुमार सिंगौर के सानिध्य में महाविद्यालय की टीम द्वारा कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत स्थानीय शा कन्या.उत्तर माध्य. विद्या. की छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है l इस दौरान छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर,हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी से रूबरू करवाया गया है l उक्त कार्यक्रम में राजकुमार सिंगौर द्वारा उच्च शिक्षा के तहत रोजगार के अवसर एंव योग्यताओं के संबंध में बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दीं है l तथा यशवंत सिंह बघेल ने स्कूल शिक्षा में रोजगार के अवसर एवं योग्यताओं के संबंध में बारीकी से बताया है l इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अजय पटेल, डॉ. गरिमा छाबड़ा का विशेष सहयोग मिला है l