Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
चीन के किंगदाओ में 11 से 16 फरवरी तक बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा जिसमें भारतीय बैडमिंटन टीम भी हिस्सा ले रही है लेकिन टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा। बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम भी शामिल था जिन्होंने रवाना होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। पीवी सिंधु ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी। सिंधु ने ये फैसला चोटिल होने की वजह से लिया है।
MRI से मुझे पता चला मेरी रिकवरी में अधिक समय लगेगा
पीवी सिंधु ने 9 फरवरी को एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि भारी मन से मैं यह साझा कर रही हूं कि मैं बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करूंगी। गुवाहाटी में 4 तारीख को ट्रेनिंग के दौरान मुझे अपनी हैम्सट्रिंग में मरोड़ महसूस हुई। भारी टेपिंग के साथ आगे खेलने की मेरी कोशिशों के बावजूद MRI से मुझे पता चला है कि मेरी रिकवरी में अपेक्षा अनुसार थोड़ा अधिक समय लगेगा। टीम को शुभकामनाएं। मैं टीम को यहीं से चीयर करूंगी। इससे पहले सिंधु साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते विश्व चैंपियनशिप और विश्व टूर फाइनल सहित सभी शेष प्रतियोगिताओं से बाहर हो गईं थी।
भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ की टीम के खिलाफ खेलना है
बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 13 फरवरी को उनका सामना साउथ कोरिया की टीम से होगा। टीम इंडिया को इस बार टूर्नामेंट में ग्रुप-जी में साउथ कोरिय और मकाऊ के साथ रखा गया है। भारत की तरफ से बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था।