पीवी सिंधु ने 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 से चोट के चलते अपना नाम वापस लेने का फैसला किया : NN81

Notification

×

Iklan

पीवी सिंधु ने 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में आयोजित होने वाली बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 से चोट के चलते अपना नाम वापस लेने का फैसला किया : NN81

09/02/2025 | फ़रवरी 09, 2025 Last Updated 2025-02-09T10:26:30Z
    Share on

 Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रवाना होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया;

चीन के किंगदाओ में 11 से 16 फरवरी तक बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा जिसमें भारतीय बैडमिंटन टीम भी हिस्सा ले रही है लेकिन टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा। बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम भी शामिल था जिन्होंने रवाना होने से ठीक पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। पीवी सिंधु ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी। सिंधु ने ये फैसला चोटिल होने की वजह से लिया है।


MRI से मुझे पता चला मेरी रिकवरी में अधिक समय लगेगा

पीवी सिंधु ने 9 फरवरी को एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि भारी मन से मैं यह साझा कर रही हूं कि मैं बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करूंगी। गुवाहाटी में 4 तारीख को ट्रेनिंग के दौरान मुझे अपनी हैम्सट्रिंग में मरोड़ महसूस हुई। भारी टेपिंग के साथ आगे खेलने की मेरी कोशिशों के बावजूद MRI से मुझे पता चला है कि मेरी रिकवरी में अपेक्षा अनुसार थोड़ा अधिक समय लगेगा। टीम को शुभकामनाएं। मैं टीम को यहीं से चीयर करूंगी। इससे पहले सिंधु साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान बाएं पैर में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते विश्व चैंपियनशिप और विश्व टूर फाइनल सहित सभी शेष प्रतियोगिताओं से बाहर हो गईं थी।

                            PV Sindhu X Tweet


भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ की टीम के खिलाफ खेलना है

बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को मकाऊ की टीम के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 13 फरवरी को उनका सामना साउथ कोरिया की टीम से होगा। टीम इंडिया को इस बार टूर्नामेंट में ग्रुप-जी में साउथ कोरिय और मकाऊ के साथ रखा गया है। भारत की तरफ से बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था।