किसानों को मिलेगा 11 नंबर की यूनिक आईडी, इसको बनाने के लिए कैंप शुरू, मिलेगी सरकारी योजनाओं की सुविधा: NN81

Notification

×

Iklan

किसानों को मिलेगा 11 नंबर की यूनिक आईडी, इसको बनाने के लिए कैंप शुरू, मिलेगी सरकारी योजनाओं की सुविधा: NN81

15/02/2025 | फ़रवरी 15, 2025 Last Updated 2025-02-15T11:03:57Z
    Share on

 Reported By: Pravin Singh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



किसानों को मिलेगा 11 नंबर की यूनिक आईडी, इसको बनाने के लिए कैंप शुरू, मिलेगी सरकारी योजनाओं की सुविधा: 

प्रतापगढ़:- राज्य सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री मिशन को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है. इसके तहत कुछ जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैंप लगाए जा रहे है.इसी के तहत ग्राम पंचायत बरडिया में कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस आईडी के बाद किसान सरकारी योजनाओं का लाभ पा सकेंगे।

गिरदावर कृष्णपाल सिंह ने बताया कि किसानों के समाधान के लिए शुरू की गई है यह योजना शुरू की गई है. इससे कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति की शुरुआत होगी. इस योजना के तहत किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. इसमें हर किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी दी जाएगी. इससे किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आसानी होगी.


पटवारी भगवती लाल गायरी ने बताया कि अभी तक कैंप में 60 फॉर्मर आईडी बनाई गई

कृषि पर्यवेक्षक कृष्णा बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी किसानों को एग्री स्टैक कृषि से जोड़ा जा रहा है. कोई भी किसान सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे जिसके लिए हम किसानों को जागरूक कर फॉर्मर आईडी बनाने का कार्य कर रहे है।