मंडला में ईओडब्ल्यू का छापा, शिव झारिया के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच : Nn81

Notification

×

Iklan

मंडला में ईओडब्ल्यू का छापा, शिव झारिया के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच : Nn81

15/02/2025 | फ़रवरी 15, 2025 Last Updated 2025-02-15T11:10:47Z
    Share on

 Reported By: Gajendra Patel 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


मंडला में ईओडब्ल्यू का छापा: -नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झारिया के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच!

मंडला जिले के नगर परिषद भुआ बिछिया में नगर परिषद दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार की सुबह से ईओडब्ल्यू आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई चल रही है। जिसमें नगर पालिका बिछिया में हुए लाखों के गबन मामले में शिव झारिया जमानत पर हैं। वहीं आपको बताते चले कि मंडला के बिंझिया स्थित आवास पर ईओडब्ल्यू की ये कार्रवाई चल रही है l 


अनियमिताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी 

 शिवकुमार झारिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद मनरेगा में कैशियर थे l वहां आर्थिक अनियमिताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी l इसके बाद वें बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे l यहां पर शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षों के लेखा-जोखा की जांच की थीl इस जांच में करीब 37 लाख रुपयों का गबन सामने आया , जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई l इस मामले में शिवकुमार झारिया सह आरोपी है और वर्तमान में जमानत पर है l  

 शिव झारिया के द्वारा शिवांसी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का संचालन भी किया जाता है l फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम यहां बैंक से संबंधित भी कागजात खंगाल रही हैl  इस कार्रवाई में मंजीत सिंह डीएसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर के नेतृत्व में शनिवार सुबह टीम ने छापा मारा और दस्तावेजों सहित अन्य जांच कर घर मे मौजूद कारों सहित अन्य जांच की जा रही है। 


 कार्रवाई में शामिल  

Eow के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई सहित 17 सदस्यीय टीम सुबह करीब 6 बजे से जांच कर रही है। साथ में स्थानीय जिला प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर सहित मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद है।