Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भारत और बांग्लादेश की टीमें आज चैंपियंस ट्रॉफी में टकराएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा : NN81

 Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


IND vs BAN -  टीम इंडिया आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सफर का श्रीगणेश करने जा रही है। आज इस आईसीसी टूर्नामेंट का दूसरा मैच है जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा क्योंकि यहां एक हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होता है। इस बात का ध्यान कप्तान रोहित शर्मा को जरूर होगा। इस बीच डे और नाइट में खेले जाने वाले इस मैच को आप अपने टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं ये जान लीजिए 


टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी। यही वजह है कि इस वक्त भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई में हैं। पिछले दो दिन से लगातार फोटो और वीडियो आ रहे हैं जिसमें टीम इंडिया अपनी तैयारियों को आखिरी रूप दे रही है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा अलग अलग सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं और रणनीति पर विचार विमर्श जारी है। आज रोहित और पूरी टीम इंडिया की परीक्षा होगी। मैच की टाइमिंग की बात करें तो ये मैच दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी दो बजे टॉस होगा। देखना होगा कि टॉस की बाजी कौन सी टीम मारती है। टॉस के ही वक्त दोनों टीमें इस बात का खुलासा करेंगी कि उनकी आज के मैच की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। 


डिज्नी प्लस हॉट स्टार अब खत्म हो गया है, जियो सिनेमा पर मैच आप नहीं देख पाएंगे

भारत बनाम बांग्लादेश मैच को लाइव देखने की जहां तक बात है तो अगर आप टीवी पर मैच देखते हैं कि आपको स्टार ​स्पोर्ट्स 1 पर मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच को स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हैं। दोनों चैनलों पर लाइव मैच देखा जा सकता है। साथ ही अगर आप मोबाइल के माध्यम से मैच देखते हैं या फिर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो उसके लिए आपको जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। जो एप पहले डिज्नी प्लस हॉट स्टार है वही अगर जियो हॉट स्टार हो गया है। इसलिए ज्यादा दिक्कत की बात नहीं है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार अब खत्म हो गया है। जियो सिनेमा पर मैच आप नहीं देख पाएंगे। आप मैच के दौरान कमेंट्री सुनने के लिए किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। कई भाषाओं में इसकी कमेंट्री की जा रही है। 


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर। 

बांग्लादेश टीम: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकर अली (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदयोय, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes