झांसी में बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली पर एसडीएम ने की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

झांसी में बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली पर एसडीएम ने की कार्यवाही : NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-20T05:11:44Z
    Share on
Reported By: Satendra Kumar 
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


झांसी में बालू का अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली पर एसडीएम ने की कार्यवाही, झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र में पट गुवा के सुखनई नदी से बालू का अवैध खनन चल रहा था: 


जिसकी सूचना एसडीएम अजय कुमार मऊरानीपुर को मिली।  आज सुबह वह कचनेव पहुंचे जहां पर दो ट्रैक्टर बालू के दिखाई दिए। जिन्हे रोककर उन ट्रेक्टरो के प्रपत्र मांगे तो बह दिखा नही पाए

उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार यादव


जिन्हे कटेरा पुलिस के हवाले कर विधिक कार्यवाही कर थाने में भेज दिए।इस कार्यवाही से सुबह से ही खनन माफियाओं में हड़कंप सा मच गया।