Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अपार आई डी जनरेट करने में सहयोग नहीं करने पर 26 प्राईवेट स्‍कूलों की मान्‍यता निरस्‍ती का नोटिस जारी करने के दिए निर्देश : NN81

 Reported By: Pawan Kumar   

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


जाति प्रमाण पत्र अभियान में रूची नहीं लेने वाले 11 जनशिक्षा केन्‍द्र प्रभारी एवं 22 जनशिक्षकों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश, लोक सेवा केन्‍द्र खिलचीपुर पर किया 25 हजार का जुर्माना अधिरोपित : 

राजगढ 05 फरवरी, 2025  कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को कलेक्‍ट्रोरेट सभागार में जिले के समस्‍त ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी. की बैठक ली। बैठक में बताया की स्‍कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जा रही है। बैठक में ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, सारंगपुर, ब्‍यावरा द्वारा बताया गया कि 26 अशासकीय विद्यालय अपार आईडी जनरेट करने में सहयोग नहीं कर रहें। जिस पर कलेक्‍टर ने शहीद भगत सिंह स्‍कूल भिलवाडिया, उडान इंटरनेशनल सुठालिया, एच.एस. के.सी. कान्‍वेंट ब्‍यावरा, एसएसएम देवलीसांगा, गुरू आदर्श कान्‍वेंट एससीएच भाठखेडा, सरस्‍वती शिशु मंदिर पिपल्‍याकला, श्री कृष्‍णा कान्‍वेंट स्‍कूल बामनगांव, सरस्‍वती पब्लिक स्‍कूल किला अमरगढ़, तालीमुल इस्‍लाम भाराद्वारी, अर्चना कान्‍वेंट स्‍कूल खुजनेर, संस्‍कार एजुकेशन एकेडमी खुजनेर, एसएसएम कचरिया भाई, इंडियन पब्लिक स्‍कूल सारंगपुर, ता‍लीमुल इस्‍लाम अमन खेल सारंगपुर, सरस्‍वती शिशु मंदिर पडाना, मदरसा इल्मिया मुमताज सारंगपुर, सरस्‍वती शिशु मंदिर भंडावद, गीतांजली पब्लिक स्‍कूल जीरापुर, वंदना पब्लिक स्‍कूल भंडावद, स्‍वामी विवेकानंद पब्लिक स्‍कूल धतरावदा, शिवम पब्लिक स्‍कूल टपरिया हेडी, विक्रम साराभाई ऐकेडमी जीरापुर, आदर्श विवेकानंद एमएस जीरापुर, एच.एस. अंचल कान्‍वेंट स्‍कूल जीरापुर एवं एच.एस. विजया कान्‍वेंट जीरापुर को मान्‍यता निरस्‍ती का नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए। 

 

कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिए कि सभी शासकीय एवं अशासकीय स्‍कूलों में अपार आईडी बनाने के कार्य अभियान मोड़ में करें। संतुष्‍टी पूर्वक कार्य नहीं करने पर कर्यावाही प्रस्‍तावित की जाएगी। 

 उन्‍होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जन्‍म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ई-केवायसी की प्रतिदिन समीक्षा करें। जाति प्रमाण पत्र अभियान में संतुष्टि पूर्व कार्य नहीं करने पर जनशिक्षा केन्‍द्र प्रभारी शासकीय बालिका हायर सकेंडरी स्‍कूल सुठालिया, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल भिलवाडिया, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल उत्‍कृष्‍ट खिलचीपुर, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल बालिका छापीहेडा, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल उत्‍कृष्‍ट नरसिंहगढ़, शासकीय हाई स्‍कूल कीलखेडा, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल बालिका खुजनेर, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल बालिका पचोर, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल गुलावटा, शासकीय हायर सकेंडरी स्‍कूल माचलपुर एवं शासकीय हाई स्‍कूल कोडक्यिा के 22 जनशिक्षकों एवं 11 जनशिक्षा केन्‍द्र प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लोक सेवा केन्‍द्र खिलचीपुर द्वारा जाति प्रमाण-पत्र अभियान में संतुष्टि पूर्वक कार्य नहीं करने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिए गए।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes