वृंदावन: अब क्यों नहीं निकलेंगे संत प्रेमानंद रात को 2:00 बजे : NN81

Notification

×

Iklan

वृंदावन: अब क्यों नहीं निकलेंगे संत प्रेमानंद रात को 2:00 बजे : NN81

07/02/2025 | फ़रवरी 07, 2025 Last Updated 2025-02-07T06:07:29Z
    Share on

 Reported By: Abhishek Singh    

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  



वृंदावन:  अपने स्‍वास्‍थ्‍य और श्रद्धालुओं की संख्‍या में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी है: 

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की तरफ से सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर ये जानकारी दी गई है। पत्र में लिखा गया है- आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्‍य महाराज जी के स्‍वास्‍थ्‍य और बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रात 2 बजे निकलने वाली पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। इस पदयात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री हित राधा केलि कुंज तक संत प्रेमानंद का दर्शन पाते थे।



कॉलोनी की महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध किया था

गौरतलब है कि रात के समय पदयात्रा से होने वाली शोरगुल की वजह से रास्‍ते में पड़ने वाली कॉलोनियां के लोगों ने विरोध किया था। इस पदयात्रा का एनआरआइ ग्रीन कॉलोनी के लोगों ने जमकर विरोध जताया था। कॉलोनी की महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध किया था। महिलाओं का कहना था कि पदयात्रा के दौरान पटाखे फोड़े जाते हैं। इससे बीमार और बुजुर्ग लोगों को दिक्‍कत होती है। महिलाओं ने अपील की थी कि लोगों की भलाई के लिए प्रेमानंद को रात की पदयात्रा बंद कर देनी चाहिए।आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज वृंदावन स्थित अपने आश्रम में जो प्रवचन देते हैं, उसे दुनिया भर में लोग यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्‍यम से सुनते और देखते हैं। साथ ही भक्‍त रात 2 बजे उस रास्‍ते पर दोनों तरफ बड़ी संख्‍या में खड़े हो जाते हैं जिससे चलकर प्रेमानंद महाराज अपने शिष्‍यों के साथ आश्रम पहुंचते हैं ताकि वे उनके दर्शन कर सकें।