तेन्दुभाठा एवं भैंसामुडा निवासी दो आरोपी के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त : NN81

Notification

×

Iklan

तेन्दुभाठा एवं भैंसामुडा निवासी दो आरोपी के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त : NN81

10/02/2025 | फ़रवरी 10, 2025 Last Updated 2025-02-10T07:13:20Z
    Share on

 Reported By: Parmeshwar Yadav

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


तेन्दुभाठा एवं भैंसामुडा निवासी दो आरोपी के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त : 

बेमेतरा 09 फरवरी 2025:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 08.02.2025 को थाना साजा पुलिस स्टाफ को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि सिल्वर कलर के कार क्रमांक CG 07 AH 6323 में अनुज साहू ग्राम भैंसामुडा पुलिस चौकी देवरबीजा अपने वाहन में चालक टिकेश्वर वर्मा के साथ कार में अवैध रूप से कार में शराब रखकर लोगो को बिक्री करने परिवहन करते कोदवा की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना साजा स्टाफ गवाहों के साथ कोदवा साजा मेन रोड पर नाका बंदीकर पकडा गया। जिस पर थाना साजा में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु परिवहन करने का 01 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी 1. अनुज साहू पिता तुलसी राम साहू उम्र 50 साल साकिन भैंसामुडा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा, 2. टिकेश्वर पिता बल्लू वर्मा उम्र 22 साल साकिन तेन्दुभाठा थाना साजा जिला बेमेतरा के कब्जे से 35 पौवा अंग्रेजी शराब (6,300ml) किमती करीबन 4,550/- रूपये, परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक CG 07 AH 6323 कीमती करीबन 1,50, 000/- रूपये, जुमला कीमती 1,54,550/- रूपये के साथ पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, विजय साहू, आरक्षक अमित सिंह, रामानुज जायसवाल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।