Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की मांग एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की:
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में नरसिंहगढ़ में नाबालिक बालिका के साथ हुई घटना को लेकर थाना नरसिंहगढ़ का घेराव किया आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की मांग एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की । जिसमें मुख्य रूप से डॉ राजेंद्र सूर्यावंशी जॉन प्रभारी बसपा, डॉ शिवनारायण वर्मा पूर्व जिला प्रभारी बसपा, एड, इंदर सिंह वर्मा पूर्व प्रत्याशी, रघुवीर सिंह वर्मा जिला अध्यक्ष बसपा राजगढ़, हेमराज बंसकार , मोहन अहिरवार विधानसभा प्रभारी, राहुल वर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष,रमेश धनिया मुकेश मेकेनिक , भारत वर्मा , विधानसभा महासचिव,गोपाल मेघवाल , राजू वर्मा विधानसभा सचिव, सोनू वर्मा , राजेश वर्मा , महेश , एवं बहुजन समाज पार्टी के कही कार्यकर्ता एवं लौहपीटा समाज की महिला पुरुष शामिल हुवे!