खबर: फुटपाथ पर कब्जा करने पर गेस्ट हाउस संचालक पर लगा 40 हजार रुपए का जुर्माना : NN81

Notification

×

Iklan

खबर: फुटपाथ पर कब्जा करने पर गेस्ट हाउस संचालक पर लगा 40 हजार रुपए का जुर्माना : NN81

05/02/2025 | फ़रवरी 05, 2025 Last Updated 2025-02-05T06:51:37Z
    Share on

  Reported By: Vikas Kumar Singh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


खबर: फुटपाथ पर कब्जा करने पर गेस्ट हाउस संचालक पर लगा 40 हजार रुपए का जुर्माना/

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने मंगलवार को वार्ड 18 में महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया..यहां पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें आईं..स्थानीय लोगों के अनुरोध पर महापौर ने उस्मानपुर कॉलोनी में निरीक्षण किया।  यहां पर ओशियन ग्रांट नाम के गेस्ट हाउस संचालक ने पूरे फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था.. संचालक ने नाले के ऊपर पक्का निर्माण कराकर बकायदा एक बड़ा जेनरेटर रख लिया था।इतना ही नहीं गेस्ट हाउस संचालक फुटपाथ पर ही एक मंदिर का भी निर्माण करा रहा था..इलाके के लोगों ने महापौर को बताया कि कि गेस्ट हाउस संचालक की नीयत मंदिर की आड़ में नगर निगम की जमीन कब्जाने की है।


संचालक को चेतावनी दी

यहां पर कब्जे के कारण भविष्य में नाले की सफाई भी नहीं हो पाती जिस पर जोनल अधिकारी तीन सीपी सिंह ने गेस्ट हाउस संचालक पर 40 हजार रूपए का जुर्माना लगाया.।महापौर ने गेस्ट हाउस संचालक को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में अवैध निर्माण किया तो विधिक कार्रवाई भी कराई जाएगी।

गेस्ट हाउस के पास ही कई लागों ने फुटपाथ पर टीनशेड डालकर दुकानें चला रहे थे।जिस पर महापौर ने सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम में कुल 23 शिकायतें आईं जिसमें से गंदगी और लाइटिंग की 8 समस्याएं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।