जिला कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा : NN81

Notification

×

Iklan

जिला कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने के लिए राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा : NN81

05/02/2025 | फ़रवरी 05, 2025 Last Updated 2025-02-05T06:47:24Z
    Share on

  Reported By: Abhishek Singh 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


महाकुंभ में भगदड़ की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच - भगवान सिंह वर्मा:

मथुरा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व मंगलवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने संबंधी राज्यपाल को संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भगदड़ से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है तथा कई जगह भगदड़ हुई थी लेकिन योगी सरकार ने कितनी जगह भगदड़ हुई तथा भगदड़ से कितने श्रद्धालुओं की मौत हुई अब तक सही संख्या नहीं बताई है। योगी सरकार व स्थाई प्रशासन के अधिकारी दोनों ही बातों को छुपा रहे हैं । देश की जनता जानना चाहती है कि कितने स्थान पर भगदड़ से कितनी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। कांग्रेस यह मांग करती है कि उक्त घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए तथा मृतकों के पारिवारीजनों को एक-एक करोड़ रूपया मुआवजा दिया जाए । सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं के पारिवारीजन अपनों को ढूंढ रहे हैं लेकिन उनका आज तक कोई अता-पता नहीं है योगी सरकार उनके परिवारजनों को ढूंढने में सहयोग करें तथा महाकुंभ में हुए हजारों करोड़ों के घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए तथा योगी सरकार तुरंत इस्तीफा दे अन्यथा राज्यपाल महोदय को योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए।


कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष नरेश सिंह जसावट ने कहा 

मंगलवार को कार्यकारी जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व सभी कांग्रेस जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उनके द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सोपा गया। उनके साथ मौजूद कांग्रेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष नरेश सिंह जसावट ने कहा कि  हजारों करोड़ों रुपए महाकुंभ पर खर्च किए जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर लीपापोती की जा रही है । अधिकांश मृतक श्रद्धालुओं के पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहे हैं तथा मृतक श्रद्धालुओं की बॉडी को बिना पोस्टमार्टम के ही उनके परिवारीजनों को दिया जा रहा है । महिला कांग्रेस की कार्यकारी जिला अध्यक्ष शिखा चौधरी ने कहा कि सैकड़ो श्रद्धालुओं के शवों को बोरे में बंद कर ठिकाने लगाया जा रहा है तथा सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लापता हैं उनके परिवारीजन आज तक उनको ढूंढ रहे हैं लेकिन उन श्रद्धालुओं का कोई अता पता नहीं है। हरीश पचौरी ने कहा कि भगदड़ की संख्या तथा मृतक श्रद्धालुओं की संख्या छुपा कर योगी सरकार मुआवजा देने से बचना चाहती है तथा अपनी बद इंतजामी व नाकामियों को छुपाने के लिए मृतक के पारिवारीजनो व देश व प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। 


ये भी रहे मौजूद 

ज्ञापन देने वाले मै मुख्य रूप से अशोक शर्मा प्रकाश शर्मा विनोद आर्य राजू अब्बासी महेश चौबे इंद्रजीत गौतम नसरुद्दीन अब्बासी राम भरोसी ठाकुर साहब सिंह दिनेश शर्मा अखलाक चौधरी मुन्ना चौधरी ठा भगवान सिंह गीता दिवाकर गुंजन चौधरी सलीम अब्बासी संजीव वर्मा प्रेम सोनी आरिफ कुरैशी विजय सिंह लोधी राजू फारुकी दीपक शर्मा ओमप्रकाश शाहरुख गुमान चौधरी विमल कुमार गुप्ता नीरज अरमान राहुल प्रेम सोनी एडवोकेट आदि मौजूद थे।

चौधरी भगवान सिंह वर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, मथुरा