ब्यावरा,50,000 मूल्य के घरेलू सामान की चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में : NN81

Notification

×

Iklan

ब्यावरा,50,000 मूल्य के घरेलू सामान की चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में : NN81

07/02/2025 | फ़रवरी 07, 2025 Last Updated 2025-02-07T08:58:58Z
    Share on

 Reported By: Aman Inqlabi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


ब्यावरा,50,000 मूल्य के घरेलू सामान की चोरी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में: 

जिला राजगढ़ में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत, थाना ब्यावरा शहर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।  

फरियादिया सरस्वती की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 112/25 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में फरियादिया के घर से घरेलू बर्तन, गैस सिलेंडर, मोबाइल आदि सामान चोरी होने की सूचना दी गई थी, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹50,000 आंकी गई।  

मुखबिर की सूचना पर, पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए *06/02/2025* को *ब्यावरा बस स्टैंड* पर आरोपी दिनेश विश्वकर्मा निवासी तोड़ी जागीर, थाना सुठालिया* को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना स्वीकार की।  


बरामदगी एवं न्यायालय पेशी:

आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया घरेलू सामान, गैस सिलेंडर, मोबाइल आदि कीमती *₹50,000* बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।  


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र धाकड़, उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत, उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र खत्री, प्रधान आरक्षक 454 रामदीन धाकड़, आरक्षक 759 दिनेश किरार, आरक्षक 421 बलराम तथा आरक्षक 850 वीरेंद्र कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।