Reported By: Shiv Prasad Akela
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
किसान की बेटी का मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में चयन हुआ:
अरनियाकला समीप ग्राम पोचानर, निवासी किसान नारायण सिंह परमार की बेटी 'योगीता परमार' का 21 वर्ष की उम्र में मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के प्रथम प्रयास में परिवहन उप निरीक्षक के पद पर चयन हुआ | योगीता परमार ने पोचानेर सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई की, इसके बाद सिहोर में पढ़ाई कर यहां मुकाम हासिल किया माता का नाम उमा परमार है तथा एक भाई है वही पिता खेती का काम देखते हैं योगीता का चयन होने पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |