Reported By: Bablu Vishwkarma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
स्थानीय पत्रकारो की समस्याओं को लेकर जम्प शीघ्र ही करेगा जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से मुलाकात - राजीव जैन सैनानी :
सिरोंज, विदिशा । नगर के नया बस स्टेण्ड स्थित पत्रकार भवन में जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी कन्ना भैया की उपस्थित में जम्प की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। तो वही बैठक की अध्यक्षता सिरोंज पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष एंव जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी द्वारा की गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन सैनानी ने कहा कि जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण सक्सेना निरंतर मध्यप्रदेश में पत्रकारो के हितो की लडाई लड रहें है। हम भी उन्हें के निर्देशो पर विदिशा जिले में पत्रकारो की एकता के लिए जम्प के सदस्यता अभियान एंव पूरे विदिशा जिले में नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। वही जम्प के जिला अध्यक्ष तोषमणी पंथी कन्ना भैया ने जम्प में सिरोंज ब्लॉक से सदस्तया अभियान प्रांरभ किया और पहले ही दिन 30 सदस्यतो ने जम्प की सदस्यता ग्रहण की। श्री पंथी ने कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष अरूण सक्सेना के निर्देशो पूरे जिले में सदस्यता अभियान के साथ प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष एंव जिला कार्यकारणी का गठन भी बहुत जल्द किया जाएगा। वही उन्होने कहा कि स्थानीय स्तर पर हमारे पत्रकारो के साथ जो न इंशाफी होती है उनकी लडाई हम लडेंगे और पत्रकारो के सम्मान के लिए हर परिस्थितियो का सामना कर पत्रकारो को उनका हक दिलाएगें। साथ ही पत्रकारो की समस्याओं को लेकर हम शीघ्र ही विदिशा कलेक्टर,एसपी से भी एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा।
पत्रकारो के हर दुख-दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा जम्प -
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जफर उल्लाह जिले के किसी भी पत्रकार साथी के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जम्प पत्रकारो के हर दुख-दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। वरिष्ठ पत्रकार जुनैद अहमद ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं पत्रकार अपने आचरण अपने कार्यों से समाज को प्रभावित करता हैं। वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का हृदय है, जो कभी बंद नहीं होता। पत्रकारिता लोकतंत्र को जिंदा रखती है। पत्रकार पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है, इसलिए हमेशा सचेत रह कर कार्य करना चाहिए। पत्रकार दुर्भावना व पक्षपात से न लिखें केवल ईमानदारी से लिखें यहीं सारे समाज के हित में है। पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए हमारा संगठन उनकी आवाज बनेगा हम जल्दी ही विचार-विमर्श करके योजनाबद्ध तरीके से पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ेंगे।
बैठक में पत्रकारो ने किए अपने विचार व्यक्त -
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बब्लू यादव ने कहा कि पत्रकार माना जाना और पत्रकार बने रहना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है। पहले अखबारों में छपी खबर का असर अधिक होता था। भले ही वर्तमान में खबरों का असर कम हो गया है, लेकिन हमें समाज में हो रहे गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठानी जारी रखनी चाहिए। तो वही वरिष्ठ पत्रकार रघुवीर प्रजापति ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारिता की चुनौती बढ़ गई है। पहले कलम की धार दिखती थी, अब पत्रकार कलम को धार नहीं दे पा रहे हैं। अखबार मालिक अब स्कीम के तहत अखबार प्रसार की सोचते हैं। इसमें कुछ सफल भी हो रहे हैं, लेकिन अखबार केवल खबरों से बिकती है। तो वही पत्रकार कासिम खान,बब्लू विश्वकर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अरबाज खान शेखू,तबरेज आलम,वाजिद कुरैशी,वाहिद खान,शैलेन्द्र रजक,सोनू मालवीय,बालमुकुंद माली,दीपक प्रजापति,गजेन्द्र यादव,कमलेश कुशवाह,वकार अहमद,मोहम्मद शालिम,कृष्ण मोहन नामदेव,प्रभात दुबे,जाहिद खान,दिनेश पंथी,देवेन्द्र विश्वकर्मा,शिवराज सूर्यवंशी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।