यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने जंग में अमेरिका की भूमिका को लेकर किया बड़ा दावा : NN81

Notification

×

Iklan

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने जंग में अमेरिका की भूमिका को लेकर किया बड़ा दावा : NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-20T06:40:25Z
    Share on

  Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


यूक्रेन का बड़ा दावा कहा 'जंग को खत्म करने में अमेरिका अपनी भूमिका से पीछे हटा: 

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के एक सलाहकार ने दावा किया है कि अमेरिका ने अपनी स्थिति कमजोर कर ली है और यूक्रेन पर किसी भी संभावित शांति वार्ता से पहले रूस को कूटनीतिक नेतृत्व सौंप दिया है। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्यक ने सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के शीर्ष राजनयिकों के बीच हुई बैठक के बाद यह दावा किया है। पोडोल्यक की यह टिप्पणी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि युद्ध के लिए कीव जिम्मेदार है।


अमेरिका और रूस के बीच वार्ता आयोजित की गई

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के बगैर ही अमेरिका और रूस के बीच वार्ता आयोजित की गई है। पोडोल्याक ने कहा ‘‘ऐसे देश को प्रभुत्व क्यों सौंपा जाना चाहिए जो एक हमलावर है अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और यूक्रेन के खिलाफ हमलों का जिम्मेदार है?’’ उन्होंने कहा ‘‘हम इस रणनीति को अब भी नहीं समझ पाए हैं।’’


यूक्रेन को नहीं दी गई जानकारी' 

पोडोल्यक ने कहा कि यूक्रेन को ना तो आगे होने वाली वार्ताओं की जानकारी दी गई और ना ही इसके निष्कर्ष के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा ‘‘अमेरिकी प्रशासन की ‘ताकत के बल पर शांति’ की अवधारणा को बढ़ावा देने की बात करना मुझे विचित्र लगती है।’ 


जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के बयानों को दोहराते हुए दावा किया था कि जेलेंस्की को चुनावों का सामना करना चाहिए उनका कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था जबकि यूक्रेन ने अपने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि युद्ध के दौरान चुनाव नहीं कराए जा सकते। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर फिर से पोस्ट करके यह दावा किया कि जेलेंस्की ‘बिना चुनावों के तानाशाह’ हैं