उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी से चार करोड़ की ठगी, विक्रांत मैसी की फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी से चार करोड़ की ठगी, विक्रांत मैसी की फिल्म में काम दिलाने का दिया था झांसा : NN81

09/02/2025 | फ़रवरी 09, 2025 Last Updated 2025-02-09T12:39:30Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

 Written By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी से चार करोड़ की ठगी हुई है। इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है: 

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि निशंक से मुंबई के दो फिल्म निर्माताओं ने एक फिल्म के निर्माण में निवेश करने और उसमें उन्हें एक प्रमुख भूमिका देने के नाम पर 4 करोड़ रूपये की ठगी कर ली। खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर आरुषि निशंक ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई


फिल्म से होने वाली आय से मोटा हिस्सा देने का वायदा 

अपनी शिकायत में आरुषि निशंक ने कहा कि वरूण प्रमोद कुमार बागला और मानसी वरूण बागला ने उन्हें अपनी एक हिंदी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका देने की पेशकश की। इसके साथ ही फिल्म से होने वाली आय से मोटा हिस्सा देने का वायदा भी किया। इसके लिए दोनों ने उन्हें फिल्म के निर्माण में 5 करोड़ रुपये का निवेश करने का लालच दिया।।


 अपने साथ ठगी का अहसास होने पर  

शिकायत में कहा गया है कि उन पर भरोसा करके उन्होंने अपनी फर्म 'हिमश्री फिल्म्स' के जरिए आरोपियों को 2 करोड़ रूपये दे दिए। बाद में उन्होंने थोड़ा-थोड़ा करके फिल्म निर्माताओं को और रुपये दिए। इस तरह से उन्होंने उन्हें कुल चार करोड़ रूपये दे दिए। उन्होंने कहा कि हांलांकि बाद में आरोपियों ने उन्हें सूचित किया कि फिल्म में उनकी जगह किसी और अभिनेत्री को ले लिया गया है और भारत में इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर आरुषि ने निर्माताओं से उनका धन लौटाने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार करते हुए उन्हें धमकी भी दी। 


 'आंखों की गुस्ताखियां' नाम की फिल्म में आरुषि को भूमिका की पेशकश की गई थी

मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने रविवार को बताया कि इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत धन वसूली, ठगी, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और धमकी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। 'आंखों की गुस्ताखियां' नाम की जिस फिल्म में आरुषि को भूमिका की पेशकश की गई थी उसमें विक्रांत मैसी और शनाया कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।