अमेरिका से लौटे पीएम मोदी, अब दिल्ली के सीएम के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे : NN81

Notification

×

Iklan

अमेरिका से लौटे पीएम मोदी, अब दिल्ली के सीएम के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे : NN81

16/02/2025 | फ़रवरी 16, 2025 Last Updated 2025-02-16T05:57:55Z
    Share on

 Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी के अंदर बैठकों का दौर चल रहा है। अभी तक मुख्यमंत्री का नाम का फाइनल नहीं हुआ है:   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने के बाद अब दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जोरों पर है। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर कयासों का दौर जारी है। सीएम की रेस में तमाम बड़े नाम चल रहे हैं। दिल्ली में 19-20 फरवरी को नए कम की शपथ की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले बैठकों का दौर जारी है।  शुक्रवार को दिल्ली चुनाव में शानदार जीत के बाद हुई बीजेपी की मीटिंग में पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सांसद हर्ष मल्होत्रा और गाजियाबाद के संसद अतुल गर्ग सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली के राजनितिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई 


दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को सीएम के शपथग्रहण की संभावना जताई जा रही है

फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कौन-कौन दिग्गज नेता हैं जिनके इस रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में 19 या 20 फरवरी को सीएम के शपथग्रहण की संभावना जताई जा रही है। उससे पहले 17 या 18 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। 

सीएम फेस को लेकर जिन नामों की चर्चा

इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 48 जीते हुए विधायकों में सीएम फेस को लेकर जिन नामों की चर्चा है उनमें केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे टॉप पर है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंदर गुप्ता बीजेपी की महिला फेस और शालीमार सीट से विधायक रेखा गुप्ता का भी नाम सीएम के रेस में शामिल हैं।