Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
नई दिल्ली से कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आपको सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा:
इस ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री इस बात से परेशान थे कि रेलवे कैंटीन में वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना बनता है। ऐसे में उन्हें डर रहता था कि उन्हें शुद्ध शाकाहारी खाना मिलेगा या नहीं। यात्रियों की इसी चिंता को देखते हुए नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ने 100 फीसदी शाकाहारी खाना दिए जाने का ऐलान किया है।
माता वैष्णो देवी मंदिर पवित्र धार्मिक स्थल है
जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को पवित्र स्थल माना जाता है। ऐसे में नई दिल्ली से कटरा को जोड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसने का फैसला किया गया। रेलवे की कोशिश है कि यात्रा के दौरान पूरी तरह शाकाहारी माहौल बना रहे। इसके लिए यात्रियों को ट्रेन में मांसाहारी भोजन या नाश्ता ले जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए मांसाहारी भोजन खाने के शौकीन लोगों को पहले से ही सतर्क रहने की जरूरत है। इसका पालन करने से दूसरे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
IRCTC और NGO के बीच समझौता
भारतीय रेलवे प्राधिकरण IRCTC और NGO सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के बीच हुए समझौते के तहत दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को सात्विक प्रमाणपत्र दिया जाएगा। नई दिल्ली (NDLS) और श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के बीच सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है।
IRCTC ने किया कुछ ट्रेनों को सात्विक प्रमाणित
शाकाहारी-अनुकूल यात्रा' को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने कुछ ट्रेनों को 'सात्विक प्रमाणित' किया है खासकर उन ट्रेनों को जो धार्मिक स्थलों के बीच यात्रा करती हैं। 'सात्विक' प्रमाणन कार्यक्रम को सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया और आईआरसीटीसी ने २०२१ में पेश किया था।
अधिक यात्री स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे
कई ट्रेनें अब कम कैलोरी वाले भोजन ग्लूटेन-मुक्त स्नैक्स और पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग सहित पौष्टिक विकल्प प्रदान कर रही हैं क्योंकि अधिक यात्री स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। रेलवे का यह परिवर्तन आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के अलावा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने में मदद करता है।