Reported By: Pradeep Bairagi
उज्जैन - महिदपुर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम चोरवासा में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार एवं पूजा अर्चना अभिषेक सुबह से शाम तक चलता रहा श्रद्धालु गण ने उपवास करके भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की चोरवासा के समस्त ग्रामवासी ने आर्थिक सहयोग कर भगवान महाकाल का श्रृंगार एवं भगवान महाकाल को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान को 56 भोग लगाया तत्पश्चात पुजारी ने महा आरती कर महा प्रसाद का वितरण किया समस्त ग्रामवासी ने महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम एवं आनंद पूर्वक मनाया