Reported By: Rakesh Diwaniya
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
2100 मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक शस्त्र कला ने अलग ही माहौल बना दिया और इतिहास रच दिया!
रतलाम-स्थापना दिवस महोत्सव समिति और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में रतलाम स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से 2100 मातृशक्ति बहनों द्वारा शस्त्र कला प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा! मातृशक्ति बहनों द्वारा सामूहिक शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया! सोमवार को तीन दिवसीय कार्यक्रमों (रतलाम स्थापना दिवस)का समापन हुआ! जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप रहे! 2100 मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक शस्त्र कला ने अलग ही माहौल बना दिया और इतिहास रच दिया!कार्यक्रम में अमृता सोलंकी ने तलवारबाजी कर लोगों का मन मोह लिया!पूजा शर्मा,विजया चौहान,काजल टाँक,सीमा तँवर सभी ने तलवारबाजी का हुनर दिखाया!
राजा रतन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण
कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल,निगम अध्यक्ष मनीष शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा,अध्यक्ष प्रवीण सोनी,सचिव मंगल लोढ़ा ने राजा रतन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बसंत पंचमी के रूप में रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया!