गौ सेवकों की तत्परता से सेप्टिक टैंक पर गिरा नंदी को निकाला गया सुरक्षित : NN81

Notification

×

Iklan

गौ सेवकों की तत्परता से सेप्टिक टैंक पर गिरा नंदी को निकाला गया सुरक्षित : NN81

01/03/2025 | मार्च 01, 2025 Last Updated 2025-03-01T06:08:29Z
    Share on

 Reported By: Gajendra Patel

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99   


गौ सेवकों की तत्परता से सेप्टिक टैंक पर गिरा नंदी को निकाला गया सुरक्षित :   

मंडला जिले के नगर परिषद बम्हनी बंजर में शुक्रवार की सुबह टिकरी काॅलेज के पास एक आवारा नन्दी सेप्टिक टैंक में गिर गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई l इसकी जानकारी वार्ड पार्षदों के अलावा स्थानीय गौ सेवकों की दी गई... संगठन मौके पर पहुंचकर नागरिकों का सहारा लेकर सेप्टिक टैंक पर गिरा नंदी को 1 घंटे की रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया  दरअसल इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया जाता है कि... शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे टिकरी काॅलेज के पास स्थित घर में अनुपयोगी सेप्टिक टैंक में एक नंदी के गिर जाने की सूचना के बाद वार्ड के नागरिक के द्वारा पार्षद और स्थानिक गौ सेवक को दी गई थी l गौ सेवक अश्वनी सोनी व सौरभ सोनी ने परिस्थिति का आकलन कर नंदी को सैप्टिंक टेंक से निकालने के लिए मौके पर जाकर देखा तो बिना कुछ देरी किए बिना  समाजसेवी गोलू सोनी का बुलडोजर मशीन मंगवाकर नंदी की जिंदगी बचा ली गई l रेस्क्यू के वक्त  जेसीबी की मदद से सेप्टिक टैंक का एक हिस्सा तोड़कर रास्ता बनाया गया और फिर  एक घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गौ सेवकों और नगर परिषद ने नंदी को सकुशल बाहर निकाल लिया  तब जाकर लोगों नें राहत की सांस ली