Reported By: Ravi Chauhan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला शाखा इंदौर की आज बैठक आयोजित की गई:
बैठक में आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर गीता भवन चौराहे स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर आने वाले आगंतुकों को जलपान कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही, प्रांत द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौंपे जाने की योजना बनाई गई।
अजाक्स इंदौर के जिला अध्यक्ष के मेडिकल कॉलेज के डीन द्वारा किए गए नियम विरुद्ध स्थानांतरण के विरोध में जिला कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी 9 अप्रैल को पूरे संभाग से बड़ी संख्या में अजाक्स एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अन्याय के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही, जिलाध्यक्ष करण भगत के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की जाएगी।
उक्त अवधि में जयस छात्र संगठन और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, अजाक्स के पदाधिकारी आन्दोलन की तैयारी करेंगे। दिनांक 6 अप्रैल को तैयारी की समीक्षा की जाएगी।