शराब दुकान का ठेका जारी न होने पर सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी सस्पेंड:NN81

Notification

×

Iklan

शराब दुकान का ठेका जारी न होने पर सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी सस्पेंड:NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T09:06:29Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


शराब दुकान का ठेका जारी न होने पर सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी सस्पेंड:

भोपाल। राज्य शासन ने जबलपुर में शराब दुकानों का ठेका जारी न करने के आरोप में सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।


936 करोड़ रुपये के ठेके में देरी बनी कार्रवाई की वजह

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर में इस बार 143 कंपोजिट शराब दुकानों के लिए 936 करोड़ रुपये का ठेका निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रक्रिया में अनावश्यक देरी और प्रशासनिक लापरवाही के चलते ठेका जारी नहीं हो सका, जिससे शासन को संभावित राजस्व नुकसान की आशंका थी।


शासन ने लिया सख्त रुख

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, ठेका प्रक्रिया में पारदर्शिता न होने और अनुशासनहीनता के चलते यह कार्रवाई की गई है।