Reported By: Deepak soni
आनेवाले त्योहार को लेके पुलिस थाने में हुई शांति समिति की बैठक:
ताल मध्यप्रदेश - आगामी त्योहारों को देखते हुए ( एस डी ओ पी ) साबेरा अंसारी एवं तहसीलदार कुलभूषण शर्मा , थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें खुलकर समस्याओं पर चर्चा हुई एवं उपस्थित गणमान्यों एवं पत्रकारों से सुझाव आमंत्रित किए गए। रमजान माह प्रारंभ हो रहा है, इसी माह में होली -धुलेंडी एवं झाड़खण्डेश महादेव में चूल तथा रंग पंचमी व शीतला सप्तमी पर महिलाओं द्वारा पूजन आदि सम्पन्न होने है। यह सभी त्योहार शांति पूर्वक संपन्न होने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सभी उपस्थित गणमान्यों द्वारा आश्वस्त किया कि ताल नगर में हर त्योहार पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होते चले आ रहे हैं ओर आगामी त्योहार भी पूर्वानुसार शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।
समस्याएं जानने के लिए जानकारी चाहने पर डी जे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नियंत्रित करने का सुझाव दिया ताकि वृद्धों, और दिल के मरीजों व परीक्षाओं का दौर प्रारंभ हो चुका तो विद्यार्थियों को पढ़ाई परेशानी नहीं होकर राहत महसूस हो। बैठक में मुख्य रूप से मीसाबंदी रामचंद्र शर्मा, पार्षदगणों में सिखावत मोहम्मद ( गुड्डू ) खान, गोवर्धन पोरवाल,अन्नु मिर्जा, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष नटवर सोनी, कस्बा पटवारी भरत राठौड़, विधधुत मंडल से याकूब मंसुरी, मंत्री अनवर मेव,
पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, धर्मेंद्र भट्ट, जितेन्द्र व्यास, मनोज शर्मा तथा दीपक सोनी उपस्थित रहे। अंत में थाना प्रभारी श्री चौहान ने आमंत्रित महानुभावों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया