Reported By: Dilawar Khan
खंडवा निगम की अनूठी पहल वेस्ट तो वंडर पार्क का किया निर्माण:
खंडवा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम के द्वारा झोंन क्रमांक 6 में 3r पार्क वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण किया गया इस अनूठी पहल के द्वारा पुरानी अनुपयोगी वस्तु जैसे प्लास्टिक की बोतल पुरानी टूटी कुर्सी एवं पुराने टायरो के द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को दोबारा उपयोग में लाकर सुंदर एवं आकर्षक संरचनाओं का निर्माण किया जैसे डोरेमोन,ट्रेन एनाकोंडा,फोर व्हील व्हीकल,यह सभी आकृति पुराने सामान से बनाई गई है जो बच्चों को बहुत पसंद आ रही है ll