युवाओं को प्रतिमाह मिलेगा 5 हजार रूपये स्टाइपेंड, एकमुश्त मिलेगी 6 हजार रूपये की राशि: NN81

Notification

×

Iklan

युवाओं को प्रतिमाह मिलेगा 5 हजार रूपये स्टाइपेंड, एकमुश्त मिलेगी 6 हजार रूपये की राशि: NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T06:16:38Z
    Share on

 Reported By: Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


 कलेक्टर ने पीएम इंटर्नशिप योजना में जिले के युवाओं से आवेदन कराने के दिए निर्देश, पीएम इंटर्नशिप योजना में युवाओं को मिलेगा देश की 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर:

सीहोर, मध्य प्रदेश - जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024-25 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत, चुने गए उम्मीदवारों को देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को इस योजना में जिले के युवाओं के पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगार परक बनाना है तथा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यावसायिक वातावरण से अवगत कराना है, जिससे उन्हें व्यवहारिक कौशल एवं कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद मिले। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है।

 

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन के लिए युवाओं की आयु 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके लिए 10वीं पास वह युवा आवेदन कर सकते हैं जो किसी पूर्णकालिक रोजगार या शिक्षा में संलग्न नहीं हैं। ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययन करने वाले युवा इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र हैं। जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है, वे इस इंटर्नशिप के लिए पात्र नहीं हैं। यदि परिवार का कोई सदस्य स्थायी सरकारी सेवा में है, तो ऐसे परिवार का कोई भी युवा पात्र नहीं है।

 

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए कैसे करें आवेदन

इस योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं। दूसरे चरण में होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।  तीसरे चरण में अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।   चौथे चरण में उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

पांचवें चरण में आवेदन पत्र की जांच कर उसे सबमिट करें और अंत में भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

 

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत मिलेगा स्टाइपेंड

पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के तहत अभ्यर्थी को 5,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी को 6,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह की होगी।