Reported By: Deepak Soni
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
ताल महाविद्यालय के छात्रों ने श्रमदान कर मनुनिया में मेला ग्राउंड की सफाई :
ताल, मध्यप्रदेश- शासकीय महाविद्यालय ताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविरार्थियों ने शिविर के तीसरे दिन मनुनिया महादेव में कुछ दिन पूर्व आयोजित विशाल मेले में फैली गंदगी को साफ कर ग्राउंड में श्रमदान किया l श्रमदान के दौरान पूर्व सरपंच एवं मनुनिया महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष थानसिंह तंवर, ट्रस्ट के सदस्य दारा सिंह ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिला l कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भारत सिंह मईडा के नेतृत्व में शिविरार्थियों ने लगभग दो ट्राली कचरा बिनकर निर्धारित स्थान पर नष्ट किया l समस्त शिविरार्थियों ने मुँह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहन परियोजना कार्य किया l इससे पूर्व शिविरार्थियों ने जागरण रैली निकालकर ग्राम भ्रमण किया तत्पश्चात योग एवं पीटी का अभ्यास किया l मनुनिया महादेव ट्रस्ट के अध्यक्ष थानसिंह तंवर बौद्धिक सत्र में विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे l शिविर में जगदीश सेन, काना पांचाल सुनीता सेन, लखन शर्मा मुस्कान सेन, अभिनव जैन कशिश जैन, ख़ुशी सेन, कन्हैयालाल सेन, यशराज सिंह और रंगलाल गेहलोत सहित अनेक शिविरार्थी सहभागिता कर रहे हैं l कार्यक्रम का संचालन आयुषी जादौन एवं आभार प्रकट सहायक कार्यक्रम अधिकारी जावेद अहमद रैशी ने माना l