बेंगलुरु में आज से तीन दिनों तक आरएसएस की अहम बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के द्वारा आयोजित की जा रही है : NN81

Notification

×

Iklan

बेंगलुरु में आज से तीन दिनों तक आरएसएस की अहम बैठक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के द्वारा आयोजित की जा रही है : NN81

21/03/2025 | मार्च 21, 2025 Last Updated 2025-03-21T05:55:45Z
    Share on

  Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 



संघ के मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारी समिति बांग्लादेश और आरएसएस के शताब्दी समारोह को लेकर प्रस्ताव पारित करेगी:

बेंगलुरु: RSS में निर्णय लेने की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा आज 21 मार्च से 23 मार्च तक बेंगलुरु में तीन दिवसीय बैठक का आयोजन कर रही है। इस बैठक में 1482 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। संघ के मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारी समिति बांग्लादेश और आरएसएस के शताब्दी समारोह को लेकर प्रस्ताव पारित करेगी। आंबेकर ने बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक में आरएसएस से जुड़े 32 संगठनों के अध्यक्ष और महासचिव भी भाग लेंगे, जिनमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और महासचिव बी एल संतोष भी शामिल, आरएसएस के मुख्य प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने बताया यह आयोजन चार साल बाद बेंगलुरु में हो रहा है।’’ आंबेकर ने बताया कि संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, संघ द्वारा किए गए कार्यों और उसके भविष्य की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे। क्षेत्रीय प्रमुख भी अपने कार्यों, कार्यक्रमों, भूमिका और भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे, जिनकी समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा ‘‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार आगे का रास्ता और आरएसएस की भूमिका पर कार्यकारी समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और एक बार मंजूरी मिलने के बाद इसे कोर कमेटी के सामने पेश किया जाएगा।’’ संघ प्रवक्ता ने कहा ‘‘इसलिए हम चाहतें कि हैं कि कहीं भी चाहे बांग्लादेश में हो या दुनिया में कहीं भी हिंदुओं सुरक्षा हिंदुओं उनके गौरव उनकी संवेदनशीलता का सम्मान किया जाना चाहिए। इसलिए यह मुख्य मुद्दा है। इसलिए हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि इसे कैसे व्यक्त किया जाए और आगे की योजना क्या होनी चाहिए।’’