Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेमेतरा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल: NN81

 Reported By: Parmeshwar Yadav 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेमेतरा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, विधायक दीपेश साहू हुए शामिल:

बेमेतरा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बेमेतरा जिला मुख्यालय में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी के साथ विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। इस अवसर पर 171 जोड़ो के पारम्परिक रीती रिवाजो के साथ सात फेरे लिए और दाम्पत्य जीवन मे बंधे l इस अवसर पर उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की।


सरकार का संकल्प: बेटियों के सम्मानजनक विवाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह को सम्मानपूर्वक संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देकर विवाह के खर्च का बोझ कम किया जा रहा है।


राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता

समारोह में सभी नवदंपतियों को 35-35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवं उपहार प्रदान किए गए। विवाह विधि-विधान के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर-वधू ने सात फेरे लिए और वैवाहिक जीवन की शपथ ली।


विधायक ने की जिला प्रशासन की सराहना

विधायक दीपेश साहू ने सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रही है और आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की मदद जारी रहेगी।

 इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल जी साजा विधायक ईश्वर साहू जी भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू जी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना तिवारी जी जनपद पंचायत बेमेतरा के अध्यक्ष हेमा दिवाकर जी पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल जी नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जी ओमप्रकाश जोशी जी शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू जी सहित समस्त पार्षद गण जी कई गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वर-वधू के परिजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes