अपने शाला के अंतिम कार्य दिवस पर शालेय परिवार ने शिक्षिका का किया सम्मान पूर्वक विदाई: NN81

Notification

×

Iklan

अपने शाला के अंतिम कार्य दिवस पर शालेय परिवार ने शिक्षिका का किया सम्मान पूर्वक विदाई: NN81

30/03/2025 | मार्च 30, 2025 Last Updated 2025-03-30T09:12:26Z
    Share on
Reported By: Dinesh Kumar Netam 



 अपने शाला के अंतिम कार्य दिवस पर शालेय परिवार ने शिक्षिका का किया सम्मान पूर्वक विदाई: 

बालोद, छत्तीसगढ़ - स्व दुलासिया कचलाम स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घोटिया विकासखंड डौंडी में हिंदी के व्याख्याता कुसुम कृष्णन मैडम जी 36 वर्ष की शासकीय सेवा पश्चात अंतिम कार्य दिवस पर शाला परिवार की ओर से भव्य  स्वागत किया गया!इस संक्षिप्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री डी एस वर्मा सर ने बताया कि मैडम अपने अध्ययन अध्यापन में समर्पण भाव से बच्चों को मित्रवत व्यवहार कर शिक्षा देते थे!और समय का पाबंद से कभी समझौता नहीं किया!हमेशा अपने कालखंड में समय पूर्व पहुंच कर अपने अध्ययन अध्यापन कार्य में जुट जाते थे!कार्यक्रम को डी एल ठाकुर वरिष्ठ व्याख्याता ने भी उद्बोधन में  कहा कि मैडम बेहद ही सरल और सहज स्वभाव से बच्चों को शिक्षा देते थे!और बच्चों को बड़ी तल्लीनता से शिक्षा देते थे!कार्यक्रम को परीक्षा प्रभारी एच.एल.सहारे व छात्रवृत्ति प्रभारी आर.एस.नेताम ने भी उद्बोधन किया! विद्यालय में एक वरिष्ठ शिक्षक के उपस्थित रहने से विद्यालय पूर्णतः अनुशासित और विद्यालयीन गतिविधियां सुव्यवस्थित रूप से संचालित होती हैं! उक्त कार्यक्रम में वाय सुधाकर, एन ठाकुर मैडम, बी अंजुम, जे के यादव,पी कविता ,खिलेश्वरी ,हेमलता साहू,दामिनी तारम,शशांक संतोषवार,जितेंद्र गुप्ता,प्रशांत तिवारी,कामेश पोटाई,आरती मौर्य,रवि आर्य, परमेश्वर पटेल, और विद्यालय के सभी छात्र  छात्राएं उपस्थित थे!