प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मृति मंदिर आणा इस स्थान को राष्ट्रसेवा को प्रेरणा देता है.: NN81

Notification

×

Iklan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मृति मंदिर आणा इस स्थान को राष्ट्रसेवा को प्रेरणा देता है.: NN81

30/03/2025 | मार्च 30, 2025 Last Updated 2025-03-30T09:19:32Z
    Share on

 Reported By: Devendra Murkute 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्मृति मंदिर आणा इस स्थान को राष्ट्रसेवा को प्रेरणा देता है.: 

       प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेशमबाग स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्मृती मंदिर के परिसर का दौरा किया केशव बळीराम हेडगेवार की समाधी स्थल साथ ही सर संचालक पंडित स्मृतिचिन्ह के रूप मे माधव सदाशिव गोडवलकर की यज्ञवेधी देखणे को मिली.

       इस स्मारक का मंदिर भारतीय संस्कृती राष्ट्रवाद और संघटनात्मक शक्ती के मूल्य को समर्पित है ये हमे देश की सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित करता है ये दोनो महापुरुषो की स्मृती को जागृत करणे वाला य स्थान देश सेवा में समर्पित लाखो स्वयंसेवक की ऊर्जा का केंद्र है ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश मे कहा गया मोदी ने आंगतुका की टिपणी रजिस्टर मे दर्ज की.

       इस अवसर पर उन्होने महर्षी व्यास सभागार दत्तोपंत ठेंगडी सभागार और उनका परिसर का निरीक्षण किया और वहा उपस्थित लोगो से बातचीत भी की इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय सडक व परिवहन मंत्री नितीनजी गडकरी सर संघ संचालक डॉक्टर मोहनजी भागवत मौजूद थे पूर्व कार्यवाहक भैय्याजी जोशी इन्होने स्वागत किया.