Reported By: Ajay Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पटेरा नगर में दुकानों के किराया वृद्धि का विरोध, व्यापारी संघ ने तहसील में सौंपा ज्ञापन:
दमोह, मध्य प्रदेश : पटेरा नगर परिषद द्वारा दुकानों के किराए में वृद्धि किए जाने के विरोध में आज पटेरा के व्यापारियों ने एकजुट होकर तहसील कार्यालय का रुख किया। व्यापारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारी विरोध स्वरूप तहसील पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
पटेरा नगर परिषद द्वारा दुकानों के किराए में बढ़ोतरी के फैसले ने व्यापारियों में असंतोष भर दिया है। इसी के विरोध में व्यापारी संघ पटेरा ने आज तहसील कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर परिषद ने किराया वृद्धि का फैसला वापस नहीं लिया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है।